Uncategorized

‘पद्मावत’ ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)| तमाम विरोधों और कई राज्यों में रिलीज नहीं होने के बावजूद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने भारत में अपने शुरुआती सप्ताह में 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इस फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद अपने शुरुआती सप्ताहांत में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

भंसाली प्रोडक्शन के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करने वाले वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स के अनुसार, पद्मावत का 31 जनवरी तक कुल कलेक्शन 155.5 करोड़ रुपये था।

ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, ‘पद्मावत’ लगातार आगे बढ़ रही है। इसने 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

फिल्म 16वीं शताब्दी के कवि मलिक मोहम्मद जायसी की कविता ‘पद्मावत’ पर आधारित है। इस फिल्म का श्री राजपूत करणी सेना ने देशभर में यह कहकर विरोध किया था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और राजपूत समुदाय के सम्मान को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई है।

करणी सेना के विरोध प्रदर्शन और हिंसा की वजह से, फिल्म राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई। उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ थियेटर में भी फिल्म को रिलीज नहीं किया गया।

इस फिल्म के संबंध में लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी है। कुछ ने इसके दृश्यों और शानदार अभिनय की प्रशंसा की है, कुछ ने जौहर के महिममांडन की आलोचना की है। वहीं कुछ ने अलाउद्दीन खिलजी को राक्षस जैसा दिखाने की आलोचना की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close