Uncategorized

एक लाख से अधिक दीघकालिक पूंजी लाभ पर 10 फीसदी कर : जेटली

मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा कि एक लाख से ज्यादा पूंजी लाभ पर 10 फीसदी की दर से कर देना होगा। हालांकि 31 जनवरी तक के शेयर को पूंजी लाभ कर की नई दर से अलग रखा गया है।

जेटली के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की रिटर्न के आधार पर पूंजी लाभ कर के तहत कुल 3,60,000 करोड़ रुपये की राशि पर छूट होगी।

वित्तमंत्री की ओर से पूंजी लाभ कर की घोषणा के बाद देश के शेयर बाजारों के प्रमुख संवेदी सूचकांक, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में तेजी से गिरावट आई।

50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 139.35 अंक लुढ़ककर 10,888.35 पर आ गया। हालांकि बाद में सुधार के बाद निफ्टी 10.80 अंक की कमजोरी के साथ 11016.90 पर बंद हुआ।

वहीं, 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 463.68 अंक लुढ़ककर 35501.74 पर आ गया, लेकिन बाद में सुधार के बाद 36048.99 पर बंद हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close