भारत 8 फीसदी विकास दर जल्द हासिल करेगा : जेटली
नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि अभी 2500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था है और जल्द ही यह 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र और कृषि को ज्यादा प्रमुखता दी। जेटली ने केंद्रीय बजट 2018-19 को पेश करने के दौरान कहा, हम अभी 2500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं और हम जल्द ही आठ फीसदी से ज्यादा विकास दर हासिल करने के पथ पर हैं।
जेटली ने कहा, हमें 2017-18 की दूसरी छमाही में विकास दर 7.2 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ग्रामीण बुनियादी ढांचा, आजीविका व्यय 2018-19 में 14.34 लाख करोड़ होने की उम्मीद है।
जेटली ने कहा, हमारी सरकार व्यापार करने को आसान बनाने के साथ ही गरीबों और मध्यवर्ग के लोगों के लिए जीवनयापन आसान करने पर ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार 2,000 करोड़ रुपये का कृषि-बाजार विकास कोष स्थापित करेगी।
वित्तमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने की योजना है। सरकार की 2018-19 में तीन लाख करोड़ रुपये के अंतर्गत ऋण क्षमता बढ़ाने की योजना है।
उन्होंेने कहा कि आईआईटी में दो नए योजना और वास्तुकला विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। ब्लैकबोर्ड से डिजिटल ‘ओर्ड’ शिक्षा में सुधार के लिए सरकार तकनीक का इस्तेमाल करेगी। सरकारी स्वास्थ्य और शिक्षा कार्यक्रमों के लिए वित्तवर्ष 2018-19 के लिए 1.38 लाख करोड़ आवंटित किए गए हैं।