Uncategorized

स्वतंत्र संगीत के लिए निरंतर लड़ती रही हूं : शिबानी

मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)| ‘सजना आ भी जा’ और ‘जिंदा हूं में’ जैसे गीत गा चुकीं गायिका शिबानी कश्यप ने कहा है कि वह हमेशा से स्वतंत्र संगीत की समर्थक रही हैं। कश्यप ने कहा, मैं लगातार स्वतंत्र संगीत के लिए लड़ती रही हूं। मैं उन कुछ कलाकारों में से हूं, जो हमेशा गैर-फिल्मी संगीत के साथ खड़े होते हैं और मैं इसके लिए खड़ी रहूंगी, क्योंकि मेरा मानना है कि यह कलाकार की पहचान को तराश कर सामने लाता है।

उन्होंने कहा, यूफोरिया, इंडियन ओशन, कैलाश खेर, रब्बी शेरगिल जैसे कलाकार अभी भी उस क्षेत्र में मजबूत हैं और कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने फिल्म और स्वतंत्र संगीत के बीच सही संतुलन बिठा रखा है।

स्वतंत्र संगीत समुदाय पर उन्होंने कहा, इस आला संगीत के लिए एक बड़ा समुदाय होना चाहिए, क्योंकि बॉलीवुड में भी भीड़ है, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी मदद कर रहे हैं। आर्टिस्ट अलाउड, हंगामा, स्पोर्टीफाई, गाना जैसे प्लेटफॉर्म विशेष रूप से डाउनलोड और नए गाने सुनने के लिए हैं।

हाल में रिलीज हुआ ‘वाना बी फ्री’ अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पर फिल्माया गया है। इसमें लोगों से सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाने का आग्रह किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close