BUDGET 2018 : 250 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनियों को टैक्स में बड़ा लाभ
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में मोदी सरकार का पांचवां पूर्णकालिक बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री की ओर से बजट पेश किए जाने से पहले संसद ने दिवंगत सांसद चिंतामणी को श्रद्धांजलि दी है।
वित्त मंत्री ने टैक्स के मोर्चे पर कंपनियों को बड़ी राहत दी है। पिछले साल के मुकाबले इसे आगे बढ़ाते हुए जिन कंपनियों का टर्नओवर सालाना 250 करोड़ है उन्हें भी कॉर्पोरेट टैक्स में 25 प्रतिशत टैक्स देना होगा। इससे देश की 99 प्रतिशत बहुत छोटे, छोटे और मझोले उद्योगों को फायदा होगा। वित्त मंत्री ने नौकरीपेशा लोगों को मायूसी हाथ लगी है। आयकर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
नेशनल हेल्थ स्कीम का ऐलान, 50 करोड़ को होगा फायदा
वित्त मंत्री ने बजट में गरीबों को बड़ा तोहफा देते हुए नेशनल हेल्थ स्कीम की घोषणा की जिसमें हर परिवार को 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष इलाज के लिए दिए जाएंगे। यह 1200 करोड़ का फंड होगो जो दुनियाभर में अपनी तरह का पहला फंड होगा। इससे देश के 10 करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचेगा। सरकार देश के 50 करोड़ लोगों का हेल्थ बीमा करवाएगी। देश में 24 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।