डाबर इंडिया का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी (तेज खपत उपभोक्ता वस्तु) कंपनी डाबर इंडिया के मुनाफे में 13.02 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 333.03 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 294.67 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में डाबर इंडिया की कुल आय पांच फीसदी बढ़कर 2,032.78 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 1,935.97 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में कुल मिलाकर मजबूत प्रदर्शन किया है, जबकि भारत के एफएमसीजी उद्योग की वृद्धि दर 17.7 फीसदी रही है।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में घरेलू कारोबार की बिक्री में 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
डाबर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने एक बयान में कहा, विशेष रूप से भारत के लिए दीर्घकालिक संभावनाओं को देखें, तो हमें भरोसा है कि ग्रामीण बाजारों में तेजी वापस लौटने से घरेलू उपभोक्ता मांग में आने वाले महीनों में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा, हमने कई रोमांचक पहल की शुरुआत की है और हम अपनी आयुर्वेदिक विरासत और अत्याधुनिक विज्ञान पर आधारित नए उत्पादों को आक्रामक रूप से लांच करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।