बरुआ की ‘अनरेड पेजिज’ का सह निर्माण करेंगे अमेरिकी निर्माता
लॉस एंजिल्स, 31 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्मकार जानू बरुआ के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘अनरेड पेजिज’ का सह-निर्माण अमेरिकी निर्माता इवानहो पिक्चर्स करेंगे। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बरुआ की दूसरी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म होगी। भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित बरुआ को ‘मैने गांधी को नहीं मारा’, ‘बंधन’, ‘मुम्बई कटिंग’, ‘अजेयो’ और ‘जागोरोलोई बोहू दूर’ के लिए सराहना मिल चुकी है।
एक वेबसाइट के अनुसार ‘अनरेड पेजिज’ बरुआ की खुद की कहानी है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे खुशहाल परिवार की है जो विषम परिस्थितियों में फंसने के कारण एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और फिल्म का नायक अपनी जमीन और संस्कृति से अलग हो जाने के बाद खुद को खोजने के लिए असम लौटता है।
भारत और अमेरिका में साल के दूसरे भाग में फिल्म का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
इवानहो पिक्चर्स भारत में आठ अध्यायों की एक टीवी श्रंखला का भी निर्माण कर रही है। शो का निर्माण भारतीय-कनाडाई रिची मेहता के निर्देशन में दिल्ली में हो रहा है।