दिल्ली। लगभग हर किसी को बजट का बेसब्री से इंतज़ार होता हैं ।फिर चाहे वो कोई आम आदमी हो या कारोबारी और या फिर कोई उद्योगपति। रिपोर्ट की माने तो आगामी बजट में लोगो को टैक्स से राहत मिलने वाली है । आपको बता दे कि 1 फरवरी को आने वाले बजट में टैक्स फ्री इनकम की सीमा ढाई से बढ़ाकर तीन लाख रुपये की जा सकती है।
यहां तक कि कंपनी कर की दर को भी 30-34 फीसदी से घटाकर 28 फीसदी पर किया जा सकता हैं। विशेषज्ञों का तो ये भी मानना है कि आगामी बजट में कृषि क्षेत्र में निवेश और परियोजनाओं पर खर्च बढ़ाया जायेगा ताकि कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक रोज़गार दिया जा सके।
कहा तो ये भी जा रहा है कि वित्त मंत्री आयकर स्लैब में कुछ बदलाव कर सकते हैं। तीन लाख रुपये तक की आय को पूरी तरह से कर मुक्त किया जा सकता है। इस समय ढाई लाख रुपये तक की सालाना आय कर मुक्त है जबकि ढाई से पांच लाख रुपये की आय पर पांच फीसदी की दर से कर लगता है। संभवत: वित्त मंत्री इस स्लैब को तीन से पांच लाख रुपये कर सकते हैं। इसके बाद पांच से दस लाख रुपये की आय पर 20 फीसदी और दस लाख रुपये से अधिक की आय पर तीस फीसदी दर से कर देय होगा।