Uncategorized

ऑटो एक्सपो 2018 : 24 वाहन लांच होंगे, 100 का होगा अनावरण

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| आगामी ‘आटो एक्सपो – द मोटर शो’ 2018 के 14वें संस्करण में 24 नए वाहनों की लांचिग होगी तथा करीब 100 वाहनों के अनावरण किए जाएंगे।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ने बताया, ऑटो एक्सपो के इस संस्करण में 100 प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं, जो कि पिछले संस्करण के 88 प्रदर्शकों से अधिक है।

उन्होंने कहा, दिलचस्प है कि पिछले साल इसमें 11 स्टार्ट-अप कंपनियों ने भाग लिया था, इस साल उनकी संख्या केवल दो है।

‘आटो एक्सपो – द मोटर शो 2018’ का आयोजन संयुक्त रूप से ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) मिलकर कर रहे हैं।

आयोजकों के मुताबिक, इस शो को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेश ऑफ मोटर व्हिकल मैनुफैक्चर्स (ओआईसीए) की मान्यता प्राप्त है और इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के द इंडिया एक्सपो मार्ट में इस साल नौ से 14 फरवरी तक किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close