Uncategorized

भारतीय ऋण बाजार विकसित देशों से काफी पीछे : अध्ययन

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| देश का ऋण बाजार विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों से काफी पीछे चल रहा है। उद्योग मंडल एसोचैम ने मंगलवार को क्रिसिल के साथ किए गए एक संयुक्त अध्ययन की रपट के हवाले से यह जानकारी दी।

एसोचैम द्वारा जारी बयान में कहा गया है, सरकारी सिक्युरिटीज (जी-सेक्स) और कॉरपोरेट बांड में ऋण बाजार की हिस्सेदारी महज 35 फीसदी और 17 फीसदी है। भारत, अमेरिका जैसे विकसित देशों से काफी पीछे चल रहा है, जहां यह क्रमश: 83 फीसदी और 123 फीसदी है।

इस रपट में कहा गया है कि ऋण निवेशों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की प्रतिक्रिया मिलीजुली बनी हुई है, लेकिन निजी निवेश में तेजी आ रही है। निजी निवेशकों का डेब्ट म्युचूअल फंड में निवेश साल 2009 के मार्च में 74,386 करोड़ रुपये था, जो साल 2017 के सितंबर में बढ़कर 3.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close