मेरिल स्ट्रीप ने ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल किया
लॉस एंजेलिस, 30 जनवरी (आईएएनएस)| हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने अपने नाम का इस्तेमाल करने को लेकर एक ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल किया है। अमेरिकी पेटेंट एवं ट्रेडमार्क कार्यालय के रिकॉर्ड ‘पेज सिक्स डॉट कॉम’ के हाथ लगे हैं, जिसके मुताबिक, मेरिल (68) ने पेशेवर अभिनेत्री और मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों द्वारा मनोरंजन सेवाओं, टेलीविजन, सीधी प्रस्तुति देने और फिल्मों में नजर आने को लेकर अपना नाम संरक्षित कराने के लिए 22 जनवरी को ट्रेडमार्क आवेदन किया है।
उनके नाम को निजी रूप से समारोहों में शामिल होने, कार्यक्रमों में बोलने, ऑटोग्राफ देने और मोशन पिक्चर के क्षेत्र में वेबसाइट को उनके फीचरिंग कंटेंट उपलब्ध कराने को लेकर भी संरक्षित किया गया है।
इस कदम से उन्हें कॉपीराइट मिल जाएगा, जो उनके लिए कानूनी संरक्षण का काम करेगा, ताकि कोई भी उनके नाम का इस्तेमाल मनोरंजन संबंधी चीजें बेचने में नहीं कर सकेगा।
मेरिल का यह फैसला एचबीओ द्वारा टीवी शो ‘बिग लिटिल लाइज’ के कलाकारों की फेहरिश्त में उनके शामिल होने की घोषणा के कुछ दिन बाद सामने आया है।