Uncategorized

कौशिक की ‘गारबेज’ बर्लिन महोत्सव में होगी प्रदर्शित

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)| निर्देशक कौशिक मुखर्जी की फिल्म ‘गारबेज’ का अगले महीने होने वाले 68वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। मुखर्जी ने बयान जारी करते हुए कहा, मैं ‘गारबेज’ को मानव अस्तित्व की एक शक्तिशाली उपमा के तौर पर देखता हूं। अपने आसपास के पितृसत्तात्मक और बेपरवाह माहौल को देखकर मैं स्तब्ध हूं।

उन्होंने कहा, इंडिया बदल चुका है, मुख्यधारा की धार्मिक भावनाओं की सहायता से खुद को गलतफहमी और धोखे के गर्त में डुबो रहा है। समाज की कोमल भावनाओं के अंतर्विस्फोट का खतरा है, जिससे सभी प्रभावित होंगे। इस समस्या को मैंने ‘गारबेज’ से समझा।

फिल्म के निर्माता कर्मा प्रोडक्शन एंड मीडिया एलएलपी के शैलेश आर. सिंह और हंसल मेहता तथा सह-निर्माता ‘क्यू’ हैं।

सिंह ने कहा, क्यू ने मेरे सामने इस फिल्म का जो बखान किया, उससे और बर्लिन फिल्म महोत्सव में शामिल होने वाली पहली फिल्म ‘गारबेज’ होने पर मुझे वास्तव में मजा आया। फिल्म से जुड़ने के लिए मुझे और हंसल को गर्व है। हमें उम्मीद है कि यह पसंद की जाएगी।

‘गारबेज’ की कहानी गोवा के एक टैक्सी चालक फणीश्वर के आसपास घूमती है, जो एक रहस्यमय लड़की के साथ रहता और उसे बेड़ियों में बांधकर रखता है।

बर्लिन फिल्म महोत्सव का शुभारंभ 15 फरवरी को होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close