Uncategorized

परमवीर सूबेदार जोगिंदर सिंह की बायोपिक 3 भाषाओं में रिलीज होगी

पटना, 29 जनवरी (आईएएनएस)| ‘परमवीर चक्र’ विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह की जीवनी पर बनने वाली फिल्म (बायोपिक) तीन भाषाओं में रिलीज होगी। संभावना व्यक्त की जा रही है, यह फिल्म मई महीने में रिलीज होगी।

सूबेदार जोगिंदर सिंह फिल्म के निर्देशक समरजीत सिंह ने यहां सोमवार को बताया कि यह देश की पहली ऐसी जीवनी है, जो किसी परमवीर चक्र विजेता पर बनी है और पंजाबी के अलावा तीन भाषाओं, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में इसका टीजर सागा म्यूजिक एव म्यूनिसिस इन्फो सोल्युशंस के साथ सैवन कलर्स मोशन पिक्च र्स ने जारी किया गया है, जिसे देशभर के लोगों ने पसंद किया। उन्होंने बताया कि सूबेदार जोगिंदर सिंह के जीवन पर बनी यह फिल्म हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाला है।

इस फिल्म में भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने वाले शहीदों में से एक सूबेदार जोगिंदर सिंह की शौर्य गाथा को पर्दे पर उतारा गया है। इसमें पंजाब के सुपर स्टार गिप्पी ग्रेवाल सूबेदार जोगिंदर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।

सूबेदार जोगिंदर सिंह शहीद होने से पूर्व 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई में शामिल हुए थे।

इस फिल्म में भारत-चीन की लड़ाई को 14000 फीट की ऊंचाई पर फिल्माया गया है, इस दौरान पहाड़ की दुर्गम चोटियों पर शूटिंग दौरान पहाड़ पर फिसलने से अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल घायल भी हो गए थे। फिल्म की शूटिंग खूबसूरत और खतरनाक जगहों जैसे कारगिल और द्रास, राजस्थान एवं असम में हुई है।

इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गुग्गु गिल, कुलविंदर बिल्ला, अदिति शर्मा, राजवीर जवंदा, रोशन प्रिंस, करमजीत अनमोल, सरदार सोही, लवलीन कौर सैसन, जॉर्डन संधू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close