सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ‘पद्मावत’ पर स्वरा के बयान की आलोचना की
मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)| सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने स्वरा भास्कर के उस बयान की तीखी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ देखने के बाद वह योनि जैसा महसूस कर रही हैं। गायिका ने स्वरा की राय पर सवाल उठाते हुए इस बात का उल्लेख किया कि वह (स्वरा) अतीत में अपनी फिल्मों में कामुक नृत्यांगना/वेश्या का किरदार निभा चुकी हैं।
कई मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली और भंसाली के साथ ‘गुजारिश’ में काम कर चुकीं स्वरा ने ‘पद्मावत’ में सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन करने के लिए फिल्मकार को एक खुला पत्र लिखा था और कहा था कि आखिर में वह खुद को एक योनि तक सीमित महसूस करती हैं।
कृष्णमूर्ति ने ट्विटर पर अभिनेत्री की आलोचना की।
उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, हास्यास्पद है कि एक अभिनेत्री जो जोश के साथ कामुक नृत्यांगना/वेश्या की भूमिका निभा सकती है, वह एक सती रानी की कहानी देखने के बाद योनि की तरह महसूस करती है। ये किस तरह के मानदंड हैं।
इस पर स्वरा ने कृष्णमूर्ति को जवाब देते हुए कहा कि यह मजेदार है कि लोग इस बात से उबर नहीं पा रहे हैं कि एक महिला ने योनि कहा।
‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। इसमें दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई है जबकि अभिनेता शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह और रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है।