ग्रैमी अवॉर्ड्स : केंड्रिक लेमर ने राजनीतिक तंज कसा
न्यूयॉर्क, 29 जनवरी (आईएएनएस)| गायक केंड्रिक लेमर ने यहां आयोजित 60वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत भावना के साथ मंच पर प्रस्तुति दी लेकिन साथ में राजनीतिक तंज भी कसा। ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित गायकों में से एक लेमर ने संगीत बैंड यू2 के साथ प्रस्तुति दी। उन्होंने रविवार को बोनो और एज के साथ मंच साझा किया। बाद में कॉमेडियन डेव चैपल भी उनके साथ शामिल हो गए।
चैपल ने मजाक में कहा, मैं दर्शकों को याद दिलाना चाहता हूं कि अमेरिका में एक अश्वेत शख्स को ईमानदार होते देखने से ज्यादा भयावह अमेरिका में ईमानदार अश्वेत शख्स होना है।
जब लेमर मंच पर लौटे तो स्क्रीन पर लिखा था, यह केंड्रिक लेमर द्वारा किया गया व्यंग्य है।
लेमर ने ‘डैम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम, ‘विनर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप गीत और सर्वश्रेष्ठ रैप प्रस्तुति के साथ ही ‘लॉयल्टी’ के लिए रैप कॉलेबरेशन का पुरस्कार जीता। इसमें रिहाना भी थीं।