Uncategorized

ब्रूनो मार्स के एकल गीत को ग्रैमी अवॉर्ड

न्यूयॉर्क, 29 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित 60वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में गायक ब्रूनो मार्स के एकल गीत ‘दैट्स वाट आई लाइक’ को ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गीत’ (सॉन्ग ऑफ द ईयर) का पुरस्कार मिला। ब्रूनो मार्स ने इस गीत के गीतकारों क्रिस्टोफर ब्रॉडी ब्राउन, जेम्स फॉन्टलेरॉय,फिलीप लॉरेंस, रे चार्ल्स मैकलॉग द्वितीय, जेरेमी रीव्स, रे रोमुलस और जोनाथन यीप के साथ मंच साझा किया।

ब्रूनो के इस गाने ने लुइस फॉन्सी, डैडी यांकी और जस्टिन बीबर के अभिनय वाले गीत ‘देसपसितो’, ‘जे-जी’ के ‘4:44’ जूलिया माइकल्स के ‘इशूज’ को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता।

इससे पहले ब्रूनो मार्स ने कार्डी बी के साथ ‘फिनिश’ गीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी।

समारोह में पिछले साल लास वेगास में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। कंट्री गायकों मैरेन मॉरिस, एरिक चर्च और ब्रदर्स ओसबोर्न ने एरिक क्लैप्टन के ग्रैमी विजेता गाने ‘टीयर्स इन हैवन’ गाकर मृतकों को याद किया।

गौरतलब है कि पिछले साल रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल में एक शख्स ने होटल की 32वीं मंजिल से लोगों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाई थी, इस घटना में 58 लोग मारे गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close