गजलों का आकर्षण वापस लाने की कोशिश कर रहे पेपॉन
मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)| युवा श्रोताओं के बीच गजलों का आकर्षण वापस लाने की कोशिश कर रहे गायक पेपॉन का कहना है कि अगर गजलें आधुनिक अंदाज में पेश की जाएं, तो युवा गजलों की ओर जरूर आकर्षित होंगे।
पेपॉन ने शनिवार को रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड के लिए अपनी पसंदीदा गजलों पर प्रस्तुति दी।
पेपॉन ने आईएएनएस से कहा, मुझे लगता है कि अगर हमारे युवा एड शीरन को प्यार कर सकते हैं, तो उन्हें हमारी गजलों भी पसंद आ सकती हैं।
उन्होंने कहा, ये कविताएं प्रेम के विभिन्न रंगों पर आधारित हैं और हम सभी इससे जुड़ाव महसूस करेंगे। हम कलाकारों को केवल इतना करने की जरूरत है कि हम अपनी गजलें आधुनिक अंदाज में पेश करें। मैं बस गजलों का आकर्षण वापस लाने की कोशिश में जुटा हूं।
पेपॉन ने कहा कि वह बचपन से ही गजलों के शौकीन हैं।
पिछले वर्ष उन्होंने पुणे में एक गजल कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी।