युवा पीढ़ी को सुप्रिया की फिल्मों से सीखना चाहिए : प्रोसेनजीत चटर्जी
कोलकाता, 27 जनवरी (आईएएनएस) बांग्ला फिल्म अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म-उद्योग में सुप्रिया देवी का योगदान कभी न भुलाया जाने वाला है। उन्होंने साथ ही कहा कि युवा पीढ़ी को उनकी फिल्में देखनी चाहिए और उनसे सीखना चाहिए।
प्रोसेनजीत ने सुप्रिया के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, एक दौर समाप्त हो गया, हमने अपने आगे बढ़ने के दिनों में जिन्हें देखा वे एक-एक करके हमें छोड़कर जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। अन्य फिल्मों को छोड़िए, अगर कोई अभिनेत्री ‘मेघे ढाका तारा’ जैसी फिल्म में इतनी उत्कृष्टता से काम करती है, तो उसे किसी अन्य फिल्म में काम की जरूरत ही नहीं थी।
प्रोसेनजीत ने कहा, उनका अभिनय कौशल अनुकरणीय है। युवा पीढ़ी को उनके जैसी अभिनेत्रियों की फिल्में देखना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए।
सुप्रिया देवी (85) का शुक्रवार सुबह उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन को गया।