Uncategorized

माथेरान टॉय ट्रेन की सेवा 26 जनवरी से दोबारा शुरू होगी

मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)| डेढ़ साल से ज्यादा अरसे बाद इस गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन माथेरान जाने वाले सैलानी टॉय ट्रेन की सवारी करने का आनंद उठा पाएंगे। नेरल-माथेरान के बीच चलने वाली मशहूर ट्रॉय ट्रेन यानी खिलौना ट्रेन की सेवा फिर 26 जनवरी से शुरू होने जा रही है। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यह ट्रेन नेरल शहर से माथेरान के बीच 21 किलोमीटर का सफर पूरा करती है। मुंबई से सबसे करीब हिल स्टेशन माथेरान एशिया में एकमात्र पर्यटक स्थल है जहां मोटर वाहन नहीं चलते हैं। यह वीकल-फ्री जोन है। यहां पूरे साल पर्यटक आते हैं।

टॉय ट्रेन की सेवा यहां ट्रेन के बेपटरी होने की कुछ घटनाओं के बाद मई 2016 में बंद कर दी गई थी। हालांकि अक्टूबर 2017 में अमन लॉज से माथेरान के बीच महज तीन किलोमीटर ट्रेन की सेवा शुरू की गई।

शुरुआत में शुक्रवार को दोनों दिशाओं में क्रमश: एक-एक ट्रेन की सेवा बहाल होगी। नैरो गेज की यह लाइन 111 साल पुरानी है, जिसपर टॉय ट्रेन चलती है। यह 2,625 फुट की ऊंचाई तक चढ़ाई पूरी करती है। इस लाइन पर धीरे-धीरे ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाई जाएंगी।

इस लाइन पर ट्रेन की सेवा बंद होने से स्थानीय ग्रामीण आबादी के साथ-होटल कारोबारियों पर बुरा असर पड़ा था। पर्यटकों की आमद भी कम हो गई थी, क्योंकि वाहनों को हिल स्टेशन के बाहर दस्तुरी नाका तक ही जाने की इजाजत दी गई है।

ट्रेन के बेपटरी होने की घटना के बाद मध्य रेलवे की ओर से इस लाइन के बेहतर रखरखाव के मद्देनजर पटरियां बदली गई हैं और अन्य सुरक्षा संबंधी उपाय किए गए हैं ताकि छह कोच की इस ट्रेन की सेवाएं सुचारु ढंग से चल पाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close