Uncategorized

सेंसेक्स में 111 अंकों की गिरावट

मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.20 अंकों की गिरावट के साथ 36,050.44 पर और निफ्टी 16.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.75 अंकों की तेजी के साथ 36208.39 पर खुला और 111.20 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 36,050.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,247.02 के ऊपरी और 35,823.35 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 134.64 अंकों की गिरावट के साथ 17,841.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 132.81 अंकों की गिरावट के साथ 19,342.18 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.6 अंकों की तेजी के साथ 11,095.60 पर खुला और 16.35 अंकों या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 11,069.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,095.60 के ऊपरी और 11,009.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों धातु (0.84 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.38 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे – रियल्टी (1.52 फीसदी), वाहन (1.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी) और बिजली (1.12 फीसदी)।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close