डब्ल्यूईएफ वैश्विक साइबर सुरक्षा केंद्र खोलेगा
दावोस, 24 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व को हैकरों व आंकड़ों के उल्लंघन से बचाने के लिए राष्ट्रों की तरफ से विशेष रूप से विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने बुधवार को साइबर सुरक्षा के लिए एक नए वैश्विक केंद्र की घोषणा की। इस केंद्र का मुख्यालय जेनेवा में होगा और यह केंद्र मार्च से काम करने लगेगा।
यहां एक पैनल चर्चा के दौरान डब्ल्यूईएफ के प्रबंध निदेशक एलोइस ज्विंगी ने कहा, साइबर सुरक्षा हमारे समय की सबसे बड़ी जरूरत है। हमें साइबर अपराधियों को हराने के लिए एक मंच की सख्त जरूरत है। यह केंद्र इस उद्देश्य को हासिल करने में सभी हितधारकों को एक साथ लाने में मदद करेगा।
ज्विंगी ने कहा, हमें सरकारों व साथ ही अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करने की जरूरत है। इसे शुरू करने के लिए हम उद्योग के प्रमुख लोगों के पास पहुंचेंगे और जी-20 देशों के लिए इसे संवाद का सफल मंच बनाएंगे व साइबर खतरों पर सही समय में कार्रवाई होगी।