सेंसेक्स में 21 अंकों की तेजी
मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.66 अंकों की तेजी के साथ 36,161.64 पर और निफ्टी 2.30 अंकों की तेजी के साथ 11,086.00 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.64 अंकों की तेजी के साथ 36,161.62 पर खुला और 21.66 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 36,161.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,268.19 के ऊपरी और 36,036.51 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 102.90 अंकों की गिरावट के साथ 17,975.83 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 176.17 अंकों की गिरावट के साथ 19,474.99 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 14.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.35 पर खुला और 2.30 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 11,086.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,110.10 के ऊपरी और 11,046.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.53 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु व सेवाएं (0.54 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.49 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.24 फीसदी) और तेल व गैस (0.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (3.54 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (2.08 फीसदी), धातु (1.50 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (1.36 फीसदी) और उद्योग (0.89 फीसदी) रहे।