‘द बिग सिक’ का हिस्सा बनने पर गर्व : अनुपम
मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की भूमिका वाली फिल्म ‘द बिग सिक’ को 90वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा के लिए नामांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रत्न जैसी फिल्म का हिस्सा बनने पर उन्हें गर्व है। अनुपम ने मंगलवार रात ट्वीट किया, एमिली वी. गॉर्डन और कुमैल नानजियानी को ‘द बिग सिक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा के लिए ऑस्कर नामांकित होने की बधाई, इसलिए इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है।
लॉस एंजेलिस में मंगलवार को नामांकन की घोषणा की गई। घोषणा एंडी सर्किस और टिफनी हदीश ने की, और इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
माइकल शोवाल्टर द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ‘द बिग सिक’ की पटकथा गॉर्डन और नानजियानी ने तैयार की है।
अनुपम के अलावा, फिल्म में नानजियानी, जोए काजन, हॉली हंटर, रे रोमानो और अदील अख्तर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म नानजियानी और गॉर्डन के बीच वास्तविक जीवन के रोमांस पर आधारित है।