शेयर बाजार ऐतिहासिक तेजी के साथ बंद
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को ऐतिहासिक तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 341.97 अंकों की तेजी के साथ 36,139.98 पर और निफ्टी 117.50 अंकों की तेजी के साथ 11,083.70 पर बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अबतक की सर्वाधिक तेजी के साथ बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.18 अंकों की तेजी के साथ 35,868.19 पर खुला और 341.97 अंकों या 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 36,139.98 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,170.83 के ऊपरी और 35,863.98 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.84 फीसदी), टाटा स्टील (3.72 फीसदी), ओएनजीसी (3.60 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.06 फीसदी) और कोल इंडिया (3.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – विप्रो (1.78 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.83 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.76 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.64 फीसदी) और टीसीएस (0.32 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 202.23 अंकों की तेजी के साथ 18,078.73 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 43.15 अंकों की तेजी के साथ 19,651.16 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 31.2 अंकों की तेजी के साथ 10,997.40 पर खुला और 117.50 अंकों या 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 11,083.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,092.90 के ऊपरी और 10,994.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही। धातु (4.29 फीसदी), तेल और गैस (1.93 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (1.63 फीसदी), ऊर्जा (1.51 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के केवल एक सेक्टर -उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.33 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,348 शेयरों में तेजी और 1,578 में गिरावट रही, जबकि 138 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।