सीलिंग मुहिम : व्यापारियों को बचाने का केजरीवाल का केंद्र से आग्रह
नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से राजधानी में चल रही सीलिंग मुहिम से व्यापारियों को बचाने के लिए एक अध्यादेश लाने का आग्रह किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली के व्यापारियों को बचाने के लिए मेरा केंद्र से आग्रह है कि यदि जरूरत हो तो एक अध्यादेश लाया जाए।
आर्थिक हालात के पहले ही गंभीर होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सीलिंग मुहिम ने व्यापारियों को व्यापक रूप से प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा, उनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। अन्यथा बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
यह मुहिम उन व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ है, जो आवासीय संपत्तियों का बिना परिवर्तन शुल्क का भुगतान किए वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह मुहिम सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2006 में स्थापित एक निगरानी समिति द्वारा चलाई जा रही है। शीर्ष अदालत ने 2012 में समिति से अभियान को रोकने को कहा था, लेकिन 2017 में फिर से अभियान शुरू करने का आदेश दे दिया।
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार, सीलिंग अभियान के खिलाफ दिल्ली के थोक व वाणिज्यिक बाजार मंगलवार को बंद रहे, जिससे करीब 1,500 करोड़ रुपये के व्यापार के नुकसान का अनुमान है।