Uncategorized

अली जफर ने मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया

कराची, 23 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर ने मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया है, ताकि शिक्षकों के व्यवहार पर नजर रखी जा सके। अली ने ट्वीट किया, मुझे लगता है कि सभी मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जरूरत है। विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम, शिक्षकों और उनके आचरण पर सरकार द्वारा नजर रखी जानी चाहिए। बच्चों के साथ दुर्व्यवहार पर जागरूकता अभियान। किसी भी शिक्षक को योग्यता की परख कर नियुक्त करना चाहिए।

उनकी यह टिप्पणी रविवार को एक मदरसा शिक्षक द्वारा एक नौ वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर जान से मारने की खबर के बाद आई है।

अभिनेता ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री की विशेष मॉनिटरिंग इकाई के आधिकारिक पेज से एक ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें कहा गया है, बाल सुरक्षा के नजरिए से पंजाब ने स्कूलों से संबंधित शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक हॉटलाइन बनाई है। इस हॉटलाइन का फिलहाल पूरे पंजाब भर में परीक्षण हो रहा है और जल्द ही इसे बड़े पैमाने पर लांच होने की उम्मीद है।

इसमें आगे कहा गया है, ये निश्चित रूप से शुरुआती उपाय है और हम सदा संबंधित नागरिकों से आगे सुझाव मिलने के इंतजार में हैं। इस काम में आपकी मदद अमूल्य है।

अली ने कहा कि वह इन प्रयासों की सराहना करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close