मप्र सरकार ‘पद्मावत’ पर खोजेगी नया रास्ता : मंत्री
भोपाल, 23 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश सरकार के विधि एवं विधायी कार्य मंत्री रामपाल सिंह ने मंगलवार को कहा कि ‘पद्मावत’ फिल्म को रिलीज करने के आदेश के बाद राज्य में सरकार की यही कोशिश रहेगी कि एक ऐसा रास्ता खोजा जाए, जिससे न्यायालय के आदेश और जनभावनाओं का सम्मान हो सके। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंगलवार को मंत्री रामपाल ने संवाददाताओं से कहा, सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया है। इस फैसले का सभी सम्मान करते हैं। सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान और जनभावनाओं का सम्मान बना रहे, इस पर राज्य सरकार विचार करेगी और रास्ता खोजेगी।
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने संबंधी मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकारों द्वारा लगाई गई पुनर्विचार याचिका को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बाद मध्य प्रदेश के कई शहरों में भीड़ सड़कों पर उतर आई है। प्रदर्शनों का दौर जारी है। आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर राज्य के सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं चलने देंगे।