Uncategorized

इन दिनों पुरुष होना परेशानी का सबब बन गया है : विलियम मेसी

लॉस एंजेलिस, 23 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेता विलियम एच. मेसी का मानना है कि ऐसे समय में जब महिलाएं आगे आकर यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं, एक पुरुष होना परेशानी का सबब बन गया है।

वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, टीवी शो ‘शेमलेस’ में अपने किरदार के लिए रविवार रात यहां स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड प्राप्त करने के बाद मेसी ने कहा कि उन्होंने टाइम्स अप आंदोलन के मद्देनजर हॉलीवुड के पुरुष कलाकारों के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा, इन दिनों पुरुष होना परेशानी का सबब बन गया है। मुझे लगता है कि हममें से ज्यादातर को ऐसा महसूस होता है कि हम लोग हमले के साए में हैं और हमें माफी मांगने की जरूरत है और शायद हम ऐसा करते भी हैं। हमने एक बैठक की। कलाकारों का एक समूह टाइम्स अप आंदोलन के मद्देनजर साथ आया। पुरुषों के लिए यह अच्छा है। पुरुष ज्यादा बात नहीं करते..और हमने बात की।

मेसी ने कहा कि हॉलीवुड में लैंगिक समानता के मामले में प्रगति हो रही है।

मेसी ने कहा कि लड़कियों के लिए यह अच्छा समय है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close