देश के 14 शहरों में 3.1 फीसदी बढ़ी संपत्ति की कीमतें
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| देश के 14 बड़े शहरों के 750 स्थानों में अक्टूबर से दिसंबर 2017 की समयावधि के दौरान 46 फीसदी जगहों पर रियल एस्टेट सेक्टर में औसतन मूल्य में 3.1 की वृद्धि दर्ज की गई।
मैजिकब्रिक्स प्रोप इंडेक्स द्वारा खुलासे से यह जानकारी मिली है। मैजिकब्रिक्स डॉट कॉम के सीईओ सुधीर पई ने कहा, करीब दो साल के बाद मैजिकब्रिक्स प्रोप इंडेक्स के नेशनल प्राइस इंडेक्स में जुलाई से सितंबर 2017 की तिमाही में पहली बार बढ़त देखी गई और यह एक फीसदी से थोड़ी कम वृद्धि के साथ अक्टूबर से दिसंबर 2017 में भी जारी रही।
उन्होंने कहा, प्रोपइंडेक्स के तहत सर्वेक्षण किए गए 750 जगहों में से 45 फीसदी जगहों पर मूल्यों में वृद्धि दर्ज की गई।
बयान में तिमाही रिपोर्ट के हवाले से कहा गया, दक्षिणी और पश्चिमी भारत में अक्टूबर से दिसंबर 2017 तिमाही में मूल्यों में वृद्धि जारी है जबकि उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में मंदी और सीमांत गिरावट देखी गई।
रिपोर्ट में कहा गया कि दिसंबर में तिमाही के अंत के दौरान, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू समेत दक्षिणी बाजारों के रियल एस्टेट क्षेत्र में 1.5 से 3.5 फीसदी की रेंज में मूल्यों में वृद्धि देखी गई। अहमदाबाद, पुणे, ठाणे, मुंबई और नवी मुंबई समेत पश्चिमी बाजारों में 0.5 से 1.5 फीसदी रेंज की वृद्धि दर्ज की गई।
रिपोर्ट में कहा गया, हालांकि उत्तर में स्थित नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्र में कीमतें 1.5 से एक फीसदी गिरी हैं। गुरुग्राम और दिल्ली की कीमतों में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आई और कोलकाता में 0.25 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।