Uncategorized

बंगाल में सरस्वती पूजा का उल्लास

कोलकाता, 22 जनवरी (आईएएनएस)| पूरे पश्चिम बंगाल में सोमवार को संगीत, कला व विद्या की देवी सरस्वती की पूजा धूमधाम व उल्लास के साथ की जा रही है। महिलाएं व लड़कियां पारंपरिक चटख पीले रंग की साड़ियां पहन वसंत पंचमी के आगमन का संकेत दे रही हैं।

वहीं, पुरुष व लड़के कुर्ता पहनकर देवी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पूजा के बाद परिवार शहर व गांवों में प्रसाद साझा कर रहे हैं।

यह बच्चों के लिए खुशी का दिन है, जिनके लिए सरस्वती पूजा पढ़ने का दिन नहीं है। किताबों से दूर रहकर बच्चों ने स्थानीय, शैक्षिक संस्थानों व परिवारों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

देवी की प्रतिमाएं अर्धचंद्र के साथ, हंस पर बैठीं या कमल फूल पर बैठी दिखीं। देवी के समक्ष फल, मिठाइयां अर्पित की गईं।

इस अनुष्ठान की शुरुआत सुबह में हुई और दोपहर तक स्कूलों, कॉलेजों, सामुदायिक क्लबों व परिवारों में जारी रहा, जहां पुजारियों ने मंत्र का उच्चारण किया और भक्तों ने देवी को पलाश के फूल अर्पित किए।

देवी का आशीर्वाद पाने के लिए छात्रों ने पूरे दिन के लिए अपनी किताबें, कलम व संगीत वाद्ययंत्र प्रतिमा के पास रखे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close