‘ब्लैक पैंथर’ के हिंदी संस्करण के संवाद लिखेंगे मनोज मुंतशिर
मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म ‘बाहुबली’ के संवाद लिखने वाले लेखक व गीतकार मनोज मुंतशिर को आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ के हिंदी संस्करण के लिए संवाद लिखने के लिए अनुबंधित किया गया है।
एक बयान के मुताबिक, डिज्नी इंडिया ने मुंतशिर को ‘ब्लैक पैंथर’ के हिंदी संस्करण के लिए संवाद लिखने के लिए अनुंबधित किया है।
मुंतशिर बिना मूल सार खोए फिल्म की कहानी में देसीपन का पुट डालने को लेकर उत्साहित हैं।
मुंतशिर ने कहा, हर व्यक्ति सुपरहीरो बनने और अद्भुत शक्तियों से लैस होने की कल्पना करता है। काल्पनिक फिल्मों के इस क्षेत्र में मार्वल के पास दुनियाभर में बेहद पसंद किए जाने वाले कुछ बेहद शक्तिशाली सुपरहीरो हैं। जब डिज्नी इंडिया ने ‘ब्लैक पैंथर’ के डब संस्करण के हिंदी संवाद लिखने के लिए मुझसे संपर्क किया, मैं बेहद रोमांचित हो गया, न सिर्फ एक लेखक के रूप में बल्कि एक प्रशंसक के रूप में भी।
चैडविक बॉजमैन, माइकल बी. जॉर्डन और लुपिटा न्योगो जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी व रायन कूगलर निर्देशित फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ भारत में 16 फरवरी को प्रदर्शित होगी।