आईटीसी का मुनाफा 16.8 फीसदी बढ़ा
कोलकाता, 20 जनवरी (आईएएनएस)| सिगरेट से लेकर एफएमसीजी (तेज खपत उपभोक्ता वस्तु) कारोबार की दिग्गज कंपनी आईटीसी लिमिटेड के मुनाफे में वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के दौरान 16.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 3,090.20 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 2,646.73 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री में 6.3 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल 16,746.20 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 15,746.93 करोड़ रुपये रही थी।
इस दौरान कंपनी ने एबिट्डा (कर, ब्याज चुकाने आदि से पहले की कमाई) में साल-दर-साल आधार पर 10.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और यह 3,904.50 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने कहा कि उसने समीक्षाधीन तिमाही में चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल के बीच मजबूत प्रदर्शन किया है। इनमें सिगरेट उद्योग पर दवाब और कृषि व्यापार में सीमित व्यापारिक अवसर प्रमुख चुनौतियां थीं।
कंपनी ने कहा कि इस दौरान एफएमसीजी उद्योग जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने से आई मंदी से उबर चुका है, हालांकि समग्र मांग में अभी भी कमी देखी जा रही है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 3,177.06 करोड़ रुपये रही, जोकि साल-दर-साल आधार पर 27.8 फीसदी की वृद्धि है।