Main Slideउत्तर प्रदेशव्यापारस्वास्थ्य

हर्बल कनाडा के टूथपेस्ट से बनाएं दांतों की सेहत और जैम से बढ़ाएं इम्युनिटी

लखनऊ। हर्बल कनाडा की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरई) परिसर में आयोजित समारोह में तीन उत्‍पाद चॉकलेट जैम, नेचुरल टूथपेस्ट और मिक्स फ़्रूट जैम लॉन्‍च किए गए। इन सौ प्रतिशत आयुर्वेदिक उत्‍पादों को वैज्ञानिक एवं ओद्यौगिक अनुसंधान परिषद ( सीएसआईआर) के अधीन आने वाली अनुसंधान प्रयोगशालाओं राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरई) और केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्‍थान (सीमैप) में तैयार किया गया है।

मौके पर हर्बल कनाडा के प्रबंध निदेशक (एमडी), संजय गर्ग ने बताया सीएसआईआर, एनबीआरआई और सीमैप के वैज्ञानिकों ने छह साल के शोध के बाद नैचुरल टूथपेस्‍ट, चॉकलेट जैम और मिक्स फ़्रूट जैम की नई टेक्‍नोलॉजी का आविष्‍कार किया है। उन्‍होंने बताया कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ये उत्‍पाद वैज्ञानिकों के शोध के नतीजों के आधार पर तैयार किए गए हैं।

सीएसआईआर के सीनि‍यर साइंटिस्‍ट डॉ. दिनेश कुमार ने नैचुरल टूथपेस्‍ट की खूबियां बताते हुए कहा कि यह सौ प्रतिशत केमिकल रहित हर्बल प्रोडक्‍ट है। इसे बेहतरीन जड़ी बूटियों और एसेंशियल ऑयल्‍स की मदद से तैयार किया गया है। टूथपेस्‍ट का रोजाना इस्‍तेमाल दांतों को कैविटी, बदबू और कीटाणुओं से दूर रखेगा।

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के प्रोफेसर डॉ. अनिल चंद्रा ने बताया कि बाजार में केमिकल आधारित टूथपेस्‍टों में फ्लोराइड और सोडियम लॉरेल सल्‍फेट जैसे झाग पैदा करने वाली चीजों का प्रयोग होता है। नैचुरल टूथपेस्‍ट के क्‍लीनीकल ट्रायल बेहद अच्‍छे आ रहे हैं। डॉ. अनिल चंद्रा ने टूथपेस्‍ट के चयन को लेकर उपभोक्‍ताओं को सलाह दी कि वे मार्केटिंग और लुभावने विज्ञापनों की बजाय टूथपेस्‍ट के स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक और विषाणुरोधी गुणों को वरीयता दें।

जैम बच्‍चों की बेहद पसंदीदा चीजों में से एक हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए सीएसआईआर और एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने जैम तैयार करने में अश्‍वगंधा और शतावरी जैसी स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक जड़ी–बूटियों का इस्‍तेमाल किया है। एनबीआरआई के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सीएचवी राव ने बताया कि चॉकलेट और मिक्स फ़्रूट जैम बच्‍चों की इम्‍युनिटी और ग्रोथ बढ़ाने में मददगार साबित‍ होंगे।

हर्बल कनाडा के विपणन अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों हर्बल उत्‍पादों के मूल्‍य प्रतिस्‍पर्धी बाजार और उपभोक्‍ताओं की जेब को ध्‍यान में रखते हुए तय किए जाएंगे। मार्केटिंग कंपनी हर्बल कनाडा के मुताबिक बाजार में ये सभी उत्‍पाद जल्‍द ही बिक्री के लिए उपल्‍ब्‍ध किए जाएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close