Uncategorized

टाटा स्टील ने बांड के जरिए 1.3 अरब डॉलर जुटाए

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)| टाटा स्टील ने शुक्रवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर की सहयोगी कंपनी अबजा इंवेस्टमेंट को पीटीई लि. ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1.3 अरब डॉलर के असुरक्षित बांड जारी किए हैं। इन बांड्स में 30 करोड़ डॉलर के बांड्स की परिपक्वता अवधि 24 जुलाई, 2023 है, जिसकी ब्याज दर 4.45 फीसदी है तथा एक अरब डॉलर के बांड्स की परिपक्वता अवधि 24 जनवरी, 2028 है, जिसकी ब्याज दर 5.45 फीसदी है।

टाटा स्टील के मुख्य वित्तीय अधिकारी और कार्यकारी निदेशक कौशिक चटर्जी ने कहा, इन बांड्स से मिले निवेश का उपयोग कंपनी के यूरोप में प्रस्तावित संयुक्त उद्यम की स्थायी वित्तीय संरचना तैयार करने के लिए किया जाएगा।

इन बांड्स की रेटिंग एसएंडपी ने बीबीमाइनस की है और इसे सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) पर सूचीबद्ध किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close