Uncategorized

ऑडी क्यू5 लांच, कीमत 53 लाख रुपये

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस) ऑटो जगत की दिग्गज कंपनी ऑडी ने भारत में 2018 की शानदार शुरुआत करते हुए दूसरी पीढ़ी की ऑडी क्यू5 कार लॉन्च की। इसकी कीमत 53,25,000 रुपये रखी गई है। ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ऑल-व्हील ड्राइव क्वात्रो सिस्टम, इंजन, डैम्पर कंट्रोल युक्त सस्पेंशन एवं इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नई ऑडी क्यू5 अपने सेगमेंट में परफेक्ट कार साबित होगी। जर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्च रर ऑडी की बहुप्रतीक्षित और सेकेंड जेनरेशन ऑडी क्यू5 इनट्यूटिव इंटीरियर के साथ पेश किया गया है। सेकेंड जेनरेशन की इस कार में अत्यंत सक्षम 2.0 इंजन है। साथ ही इस कार की टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटे, यह कार महज 7.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

ऑडी क्यू5 में बेमिसाल राइड क्वालिटी के लिए क्वात्रो ड्राइव सिस्टम और ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, पांच ड्राइविंग मोड मौजूद है। विभिन्न तकनीकों से लैस क्यू5 में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, एमएमआई टच के साथ एमएर्मआई नैविगेशन प्लस, ऑडी स्मार्ट फोन इंटरफेस, क्र्यूआई वायरलैस चार्जिग और ऑडी फोन बॉक्स दिया गया है।

क्यू5 सुरक्षा के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है, कार में पिछली सीटों के एयरबैग समेत कुल 8 एयरबैग दिए गए हैं। इसके साथ ही कार को क्रैश सेफ्टी में 5 स्टार यूरो रेटिंग मिली है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, पहली ऑडी क्यू5 कई वर्षो तक अपने वर्ग में दुनिया की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है और नई क्यू5 के संग हम इस पैमाने को कुछ और ऊंचा उठा रहे हैं। हल्की बॉडी के साथ नई ऑडी क्यू5 के डिजाइन को नया स्वरूप दिया गया है, कई नए इंफोटेनमेंट एवं अभिनव फीचर्स भी कार में दिए गए हैं। इन सब खासियतों के संग नई ऑडी क्यू5 अपने सेगमेंट में ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ पेशकश दे रही जिससे कि वे ऑन रोड और ऑफ रोड, दोनों जगह ड्राइविंग का आनंद ले सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close