भारत में सियाम मैक्रो की दस्तक, 1000 करोड़ निवेश की योजना
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय कैश एंड कैरी खुदरा दिग्गज सियाम मैक्रो ने गुरुवार को अपने भारतीय संचालन लॉटस होलसेल सोल्यूशन को शुरू किया और कहा कि उनकी योजना 2018 की दूसरी छमाही में अपना पहला स्टोर खोलने की है। कंपनी के मुताबिक, उन्होंने पहले पांच सालों में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना बनाई है।
ऑपरेशन, व्यापार, विकास और विस्तार के निदेशक समीर सिंह ने आईएएनएस को बताया, हम उत्तरी भारत पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं। हमारा पहला स्टोर दिल्ली-एनसीआर में 2018 की दूसरी छमाही में खुलने की संभावना है जिसके बाद उसी क्षेत्र में हमारा दूसरा स्टोर भी जल्द ही खुलेगा।
उन्होंने कहा, हमारी योजना पूरे उत्तर भारत में पहले 15 होलसेल वितरित केंद्र खोलने की है।
सियाम मार्को ने लॉटस होलसेल सोल्यूशन को स्थापित करने के लिए 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का मार्ग चुना है।
कंपनी ने कहा कि भावी निवेश से करीब 5000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के निर्माण की संभावना है।