Uncategorized
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अशोक लेलैंड का इजरायली कंपनी संग करार
चेन्नई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| व्यवसायिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने बुधवार को घोषणा की कि उसने इजरायल के फिनर्जी के साथ अपने दीर्घकालिक इलेक्ट्रिक वाहन योजना के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
अशोक लेलैंड ने कहा, ग्राहकों को कई ऊर्जा प्रबंधन मुहैया कराने के उद्देश्य से, अशोक लेलैंड और फिनर्जी व्यवसायिक वाहन के क्षेत्र में उच्च ऊर्जा के लिए अद्वितीय प्रतिस्पर्धा और स्थायी समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे।
बयान के अनुसार, फिनर्जी ने इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य एप्लिकेशन में एल्यूमीनियम एयर बैट्री के प्रयोग के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का विकास किया है।
बयान के अनुसार, फिनर्जी अशोल लेलैंड के लिए भारतीय बाजार में व्यवसायिक वाहनों के संबंध में उच्च ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए अपनी अद्वितीय प्रोद्यौगिकी को यहां के अनुसार ढालेगा।