सेंसेक्स पहली बार 35000 के पार
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में आई जोरदार तेजी के कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दिन के कारोबार में पहली बार 35000 के स्तर को पार कर गया।
अपराह्न् 15.16 बजे (भारतीय समयानुसार) सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 311.90 या 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 35,082.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले इसमें 35,109.26 तक की उछाल देखी गई। सुबह पिछले सत्र के 34771.05 के मुकाबले थोड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स 34,753 पर खुला और कारोबार के दौरान निचला स्तर 34,700.82 रहा।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 94.65 अंक या 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 10,795 के स्तर पर बना हुआ था। इससे पहले निफ्टी में 10,803 तक का उछाल दर्ज किया गया।
बीएसई पर पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आया। वहीं आईटी क्षेत्र की कंपनियों में इन्फोसिस और टीसीएस समेत हेल्थकेयर में डॉक्टर रेड्डी और सनफार्मा जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया।