Uncategorized

स्नैपडील एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के 1.5 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ता

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी ऑनलाइन मार्केटप्लेस कंपनी स्नैपडील ने घोषणा की कि एचडीएफसी बैंक के साथ उसके सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.5 लाख से भी ज्यादा हो गई है।

स्नैपडील एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड को 2016 के अगस्त में लांच किया गया था। वहीं, 2017 में ऑनलाइन खरीदारों को एक लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। भारत में किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा जारी यह एकमात्र क्रेडिट कार्ड है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को स्नैपडील तथा चुनिंदा मर्चेंट भागीदारों के यहां खरीदारी करने पर सालों भर 5 फीसदी अतिरिक्त छूट और 10 रिवॉर्ड प्वाइंट्स दिए गए। पिछले महीने इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया गया कुल खर्च 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, जो इस कार्ड के द्वारा अब तक का सबसे ज्यादा मासिक खर्च है।

स्नैपडील के मुख्य बिजनेस अधिकारी विशाल चड्ढा ने कहा, स्नैपडील एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य खरीदारी की प्रक्रिया को रिवॉडिर्ंग बनाना है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हम ऐसे ऑफर्स और छूट मुहैया करा रहे हैं, जो ई-कॉमर्स क्षेत्र में कभी देखे नहीं गए। हम 1.5 लाख ग्राहकों को उनके खरीदारी के बिलों में भारी बचत करने में मदद करने को लेकर उत्साहित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close