वालबर्ग ने प्लमर के साथ काम करने के लिए मांगे 10 लाख डॉलर
लॉस एंजेलिस, 14 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता मार्क वालबर्ग ने क्राइम थिलर फिल्म ‘ऑल द मनी इन द वर्ल्ड’ से निकाले गए अभिनेता केविन स्पेसी की जगह पर क्रिस्टोफर प्लमर को लाने को तब तक मंजूरी देने से इन्कार कर दिया है, जब तक कि उन्हें 10 लाख डॉलर से अधिक का भुगतान नहीं किया जाता।
वालबर्ग ने वकील ने फिल्म के फाइनेंसरों को लिखे पत्र में प्लमर की कास्टिंग को वीटो करते हुए कहा कि अभिनेता इसके लिए तभी राजी होंगे, जब उन्हें अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
यूएसएटूडे डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से बताया, उन्होंने कहा, ‘मैं तब तक क्रिस्टोफर प्लमर को मंजूर नहीं करूंगा, जब तक कि आप मुझे इसके लिए भुगतान नहीं करते।’
इस हफ्ते की शुरुआत में ऐसी खबरें आ रही थीं कि वालबर्ग ने फिल्म की रीशूटिंग पर कुल 15 लाख डॉलर कमाएं हैं, जबकि उनके सहअभिनेता माइकेल विलियम्स को केवल 80 डॉलर रोजाना का भुगतान किया गया।
इससे पहले यौन उत्पीड़न के आरोपी केविन स्पेसी को फिल्म से हटा दिया गया था।