Main Slideस्वास्थ्य

बीमारियों को रखना है दूर तो यह जरूर करे

happy-diet_5733be504dcfcएजेंसी/ प्रतिदिन वॉक करें. अगर हो सके तो फुटबॉल खेलें यह एक प्रकार का एक्सरसाइज ही है. ऑफिस में या कहीं भी जाएं तो लिफ्ट के बदले सीढिय़ों का इस्तेमाल करें. अपने कुत्ते को वॉक पर खुद लेकर जाएं। बच्चों के साथ खेलें, लॉन में नंगे पांव चलें, घर के आसपास पेड़ पौधे लगाऐं, यानि कि वो सब करें जिनसे आप खुद को एक्टिव रख सकें.
 
तले-भुने भोजन, और अन्य फैटी चीजों से परहेज करें यह बहुत से बीमारियों की जड़ होती है. डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करें. जैसे कि चीज, कॉटेज चीज, दूध और क्रीम का लो फैट प्रोडक्ट आदि. यदि खाना ही है तो, मक्खन ,फैट फ्री चीज और मोयोनीज का लो फैट उत्पाद प्रयोग में लाऐं. तनाव हमारी जिंदगी में काफी निगेटिव असर डालता है. 

विशेषज्ञों के अनुसार तनाव कम करने के लिए सकारात्मक विचार बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. तनाव कम करने के लिए रोज कम से कम आधा घंटा ऐसे काम करें, जिसे करने में आपको मन लगता हो. तनाव कम करने के लिए आप योग का भी सहारा ले सकते हैं. गुस्सा तनाव बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है इसलिए गुस्सा आने पर स्वंय को शांत करने के लिए एक से दस तक गिनती गिनें. 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close