Uncategorized

अमेरिका में कच्चे तेल के कुओं की संख्या 15 बढ़ी

ह्यूस्टन, 13 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका में इस हफ्ते कच्चे तेल के कुओं (रिग्स) की संख्या में पिछले हफ्ते के मुकाबले 15 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो मई 2017 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी कच्चे तेल यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) की कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई है। यह जानकारी बेकर ह्यूज की ओर से संकलित साप्ताहिक आंकड़ों से मिली है।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, ह्यूस्टन की तेल कंपनी बेकर ह्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में तेल के कुओं की संख्या इस हफ्ते 752 हो गई है, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 10 ज्यादा है। वहीं, गैस रिग्स की संख्या में पांच और जुड़ गए हैं और कुल गैस रिग्स 939 हो गए हैं। हालांकि यह संख्या जुलाई के 958 से 19 कम है।

इस बीच अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतें इस हफ्ते बढ़कर 63 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गई है। गुरुवार को 23 सेंट की बढ़ोतरी के साथ डब्ल्यूटीआई की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 63.80 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close