Uncategorized
चीन ने लांच किया भू-अन्वेषण उपग्रह
बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)| चीन ने शनिवार को भूमि संसाधन-अन्वेषण उपग्रह लांच किया। उपग्रह को गोबी मरुस्थल स्थित जिंयुकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से उपग्रह कक्षा में भेजा गया। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के मुताबिक लांग मार्च-2डी रॉकेट के जरिये उपग्रह को अंतरिक्ष में छोड़ा गया।
इसे लांग मार्च रॉकेट श्रंखला के 263वें अभियान के तहत पूरा किया गया।