Uncategorized

यामहा ने नया एफजेडएस-एफ1 बाइक लांच किया

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| इंडिया यामहा मोटर ने शुक्रवार को अपने एफजेडएस-एफ1 (149सीसी) मोटरसाइकिल का नया संस्करण लांच किया है, जिसकी कीमत 86,042 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

कंपनी के मुताबिक, नए एफजेडएस-एफआई मोटरसाइकिल में 149 सीसी का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 2-वाल्व, सिंगल सिलिंजर इंजन है।

नए एफजेडएस-एफ1 में नया बॉडीवर्क है। इसे नए नीले रंग ‘अर्माडा ब्लू’ और नए ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसके अलॉय व्हील तथा मिरर के डिजायन में भी बदलाव किया गया है।

इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव 220 मिमी का पिछला डिस्क ब्रेक है, जिसके साथ 282 मिली का अगला डिस्क ब्रेक है, इससे बाइक की ब्रेकिंग क्षमता पहले से बेहतर होगी।

इसका 149 सीसी का एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 13.2 पीएस का पॉवर 8,000 आरपीएम पर तथा 12.8 एनएम का टॉर्क 6,000 आरपीएम पर देता है। यह यामहा के ब्लू कोर प्रौद्योगिकी पर आधारित है, जो बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है।

इस बाइक का मुकाबला बजाज एनएस 160, होंडा सीबी हॉर्नेट और सुजुकी गिक्सर से है। आनेवाले महीनों में इन बाइकों का भी अपडेटेड संस्करण लांच होने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close