ग्रासरूट्स इनोवेटर्स से अक्षय व ‘पैडमैन’ की टीम ने किया संवाद
मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)| देश के 16 इनोवेटर्स के एक दल के साथ अभिनेता अक्षय कुमार, निदेशक आर. बाल्की और अभिनेत्री सोनम कपूर समेत फिल्म ‘पैडमैन’ की टीम ने यहां एक कॉनक्लेव में संवाद किया। इस कॉनक्लेव का आयोजन नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) ने किया था। ये 16 इनोवेटर्स देश के विभिन्न हिस्सों से आए थे, जो अलग-अलग धर्म, उम्र और संस्कृति के थे।
इस मौके पर एनआईएफ के निदेशक विपिन कुमार ने कहा, हमारे देश के ग्रासरूट्स इनोवेटर्स का मानना है कि कुछ भी असंभव नहीं है और इसमें विशिष्टता का एक मजबूत आयाम सुनिश्चित करते हैं। संवेदना से सृजनशीलता इसकी आत्मा है, जो ग्रासरूट इनोवेटर को बढ़ावा देता है और अंतत: इसका लाभ समाज को बहुआयामी तरीकों से मिलता है।
अक्षय कुमार ने कहा, आम तौर पर रोमांचक पटकथाओं की कमी है, जिनका उन्हें और उद्योग को सामना करना पड़ता है। हालांकि, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की पहल के तहत विभिन्न ग्रासरूट्स इनोवेटर्स से बातचीत के बाद मेरा मानना है कि ऐसे कई पटकथाएं हमारे आसपास ही हैं, जिन्हें फिल्म बिरादरी की मदद से दुनिया के सामने लाने की जरूरत है। ग्रासरूट इनोवेटर्स हर शहर, कस्बे और गांव में छिपे हैं, हमें उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत है।
आर. बाल्की ने कहा कि दुनिया को इन कहानियों के बारे में जानने की जरूरत है, जो एनआईएफ द्वारा बढ़ावा दिया गया है।
इस मौके पर सोनम कपूर ने नवाचारों के वित्तपोषण पर जोर दिया कहा कि उन्हें देश के सबके लिए वाणिज्यिक रूप से और सामाजिक रूप से उपलब्ध कराने की जरूरत है।
इस मौके पर अक्षय कुमार ने सभी 16 इनोवेटर्स को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, जो ग्रासरूट इनोवेटर अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है, जिन्हें ग्रासरुट इनोवेटर से उद्यमी बनने में एनआईएफ ने सहायता प्रदान की थी।