Uncategorized

वीडियोकॉन डी2एच ने शुरू किया ‘ज्योतिष दुनिया’ कार्यक्रम

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)| वीडियोकॉन डी2एच लिमिटेड ने ज्योतिष संबंधी एक एक्टिव सेवा, ‘ज्योतिष दुनिया’ की शुरुआत की है। वीडियोकॉन डी2एच ने इस सुविधा की शुरुआत ‘डोमिनीश प्रोडक्शन’ के साथ साझेदारी कर की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘ज्योतिष दुनिया’ के माध्यम से दर्शक विभिन्न प्रकार की ज्योतिष विद्या, वैदिक एस्ट्रोलॉजी, वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी, चीनी एस्ट्रोलॉजी, वास्तु-शास्त्र, फेंगशुई, हस्त रेखा विज्ञान, रत्न विज्ञान, रुद्राक्ष, कुंडली, लाल किताब, अंकज्योतिष, चक्र और ऊर्जा विज्ञान, बिजनेस कार्ड विश्लेषण, हस्ताक्षर विश्लेषण और चेहरा पढ़ने जैसी तकनीक देश के उत्कृष्ट विशेषज्ञों से सीख सकते हैं।

इन सब के अतिरिक्त, दर्शक दैनिक/साप्ताहिक भविष्यवाणी, प्रतिष्ठिक व्यक्तियों द्वारा प्रेरणादायी कहानियां, ज्योतिषी कार्यक्रम, कैलेंडर और निवेश सम्बन्धी भविष्यवाणी जैसे कार्यक्रम का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

‘ज्योतिष दुनिया’ अपने कार्यक्रमों में अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों जैसे मुनीशा खटवानी, रूप लखानी, नील चोकसी, स्वामी जगनाथ आदि को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close