Uncategorized

‘ऑल द मनी..’ की दोबारा शूटिंग पर मिशेल को कम मेहनताना

लॉस एंजेलिस, 11 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म ‘ऑल द मनी इन द वर्ल्ड’ की दोबारा शूटिंग के लिए एक ओर जहां अमेरिकी अभिनेता मार्क वालबर्ग को 15 लाख डॉलर का भुगतान किया गया, वहीं अभिनेत्री मिशेल विलियम्स को 1,000 डॉलर से भी कम मेहनताना में संतोष करना पड़ा। वेबसाइट ‘यूएसएटुडे डॉट कॉम’ के मुताबिक, विलियम्स को रिडले स्कॉट निर्देशित बायोपिक फिल्म के दृश्यों की दोबार शूटिंग के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 80 डॉलर का भुगतान किया गया, जो कुल मेहनताने को मिलाकर 1,000 डॉलर से भी कम है, जबकि वालबर्ग को 15 लाख डॉलर का भुगतान किया गया।

पिछले साल नवंबर में समाचारपत्र वाशिंगटन पोस्ट में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वालबर्ग को 10 दिनों के काम के लिए कम से कम दो लाख डॉलर का भुगतान किया गया।

अभिनेता केविन स्पेसी पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगने के बाद स्कॉट ने उनकी जगह क्रिस्टोफर प्लमर को लेकर फिल्म में जॉन पॉल गेटी तृतीय के अपहरण के दृश्यों की दोबारा शूटिंग की।

स्कॉट ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि दोबारा शूटिंग पर 10 लाख डॉलर की लागत आई और ऐसा इसलिए संभव हो सका, क्योंकि सबने पैसे लिए बिना और बिना किसी स्वार्थ के काम किया।

चार बार ऑस्कर के लिए नामित हो चुके फिल्मकार ने खुलासा किया कि दोबारा शूटिंग के दौरान सबने मुफ्त में काम किया और सिर्फ क्रिस्टोफर को मेहनताने का भुगतान किया गया, लेकिन मिशेल और उन्होंने (स्कॉट) मेहनताना नहीं लिया।

विलियम्स के करीबी दोस्त बिजी फिलिप्स ने मंगलवार को ट्वीट किया, कम से कम ऐसा कहना अस्वीकार्य है। इसके लिए शर्मनाक शब्द सही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close