Uncategorized

टॉफेल की सूचना वैन दे रही है विदेश में शिक्षा की जानकारी

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| भारत में और खासकर केरल में अधिक से अधिक छात्रों में विदेशों की शिक्षा के प्रति लगाव को देखते हुए शैक्षणिक परीक्षण सेवा (इटीएस) और लर्निग लिंक फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाने वाली वार्षिक सहायता सेवा टॉफेल ने सूचना वैन स्कूल की शुरुआत की है।

फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि यह सूचना वैन स्कूल भारत के अलग-अलग शहर जा कर टॉफेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगी। पिछले चार सप्ताहों में यह केरल क्षेत्र के 10 शहरों में जा चुकी है, जिसमें कोचीन, कोयंबटूर, एरनाकुलम, कोल्लम, कोट्टायम, कोझिकोड, मदुरै, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और तिरुचिरापल्ली शामिल हैं।

अमेरिका की शैक्षणिक परीक्षण सेवा की इस पहल से केरल और भारत के अन्य हिस्सों में छात्रों को लोकप्रिय टॉफेल परीक्षा के बारे में ताजा जानकारी, तैयारी टिप्स और पंजीकरण सलाह मिलेगी। इस पहल के तहत एक टॉफेल की सूचना वैन केरल में 8 जनवरी से 7 फरवरी कई स्कूलों का दौरा करेगी।

टॉफेल कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक जेनिफर ब्राउन ने कहा, भारतीय छात्र जो विदेशों में पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन पता नहीं है कि कहां शुरू करें। उन्हें टॉफेल सूचना वैन से सहायता मिल सकती है। टॉफेल सूचना वैन में दो टॉफेल विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे जो विदेशों में अध्ययन से जुड़े वीडियो, उपकरण, मुफ्त संसाधनों और मार्गदर्शन सहित जैसे बहुमूल्य जानकारी छात्रों को प्रदान करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close