अमेरिका 13.33 करोड़ डॉलर की मिसाइल जापान को बेचेगा
वाशिंगटन, 10 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका ने जापान को 13.33 करोड़ डॉलर मूल्य की मिसाइलों की बिक्री को मंजूरी दे दी है और उसका कहना है कि इससे उत्तरी कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से एशियाई देश की रक्षा में मजबूती आएगी। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, इस बिक्री को फिलहाल अमेरिकी कांग्रेस से मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसके तहत एसएम-3 इंटरसेप्टर ब्लॉक आईआईए प्रणाली की चार मिसाइलें और चार एमके29 लॉन्चर्स शामिल हैं। इसके साथ ही अमेरिका द्वारा तकनीकी और परिचालन संबंधी समर्थन भी दिया जाएगा।
विदेश विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया द्वारा उत्तेजक धमकियां झेल रहे उसके सहयोगियों की क्षमताओं को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
बयान के अनुसार, जापान इन हथियारों के साथ अपनी मिसाइल रक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सक्षम होगा और इस क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य ठिकानों की सुरक्षा में भी इजाफा होगा।