Uncategorized

स्वेट शर्ट के विज्ञापन में अश्वेत बच्चे को मॉडल बनाने पर एचएंडएम ने मांगी माफी

स्टॉकहोम, 9 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय फैशन रिटेलर कंपनी एचएंडएम ने ‘कूलेस्ट मंकी इन द जंगल’ की पंचलाइन के साथ स्वेट शर्ट के विज्ञापन में एक अश्वेत बच्चे को लेने को लेकर माफी मांगी है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों की आलोचनाओं का सामना करने के बाद कंपनी ने अपने वेबसाइट से विज्ञापन को हटा लिया। हालांकि कंपनी अब भी हूडेड टॉप को ऑनलाइन बेच रही है।

एचएंडएम की प्रवक्ता एना एरिकसन ने कहा, यह तस्वीर अब सभी एचएंडएम चैनलों से हटा ली गई है और जिस किसी को तकलीफ पहुंची है, उनसे हम माफी मांगते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close